Singer Rahul Vaidya and actress Disha Parmar, after getting married in an intimate ceremony on Friday evening, continued the wedding festivities with a grand reception on Friday night. During the day ceremony, Disha opted for a bright red lehenga. She wore a shimmery saree of sorts for the function which took place during late evening. Rahul Vaidya, who was seen wearing gold and cream sherwani during the day, later complemented her in a white coat and black pants. Pictures and videos from Rahul and Disha's reception surfaced on social media and they are spreading like wild fire. The couple also gave special performances on their big day.
सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. 16 जुलाई को राहुल और दिशा ने शादी कर ली. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब वेडिंंग रिसेप्शन के डांस फ्लोर पर धूम मचाते राहुल और दिशा के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. शादी के बाद न्यूलीवेड कपल के वेडिंंग रिसेप्शन का यह डांस वीडियो शानदार है. इसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल वैद्य ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल वेडिंग सूट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दिशा ने रिसेप्शन के लिए एकदम अलग आउटफिट चुना है. वो हाथ में चूड़ा और शूज के साथ लाइट कलर की शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
#DishaParmarRahulVaidyaReceptionDance